स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को सफल बनाएं जिम्मेदार
महराजगंज: स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफल बनाना सबकी जिम्मेदारी है। जिन अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है वह उनका अनुपालन करना सुनिश्चित करें।राष्ट्रीय महत्व वाले इस कार्यक्रम में कोई लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। यह बातें जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफल बनाने के लिए आयोजित तैयारी बैठक में दिया। उन्होंने कहा कि उक्त दिवस को जो आयोजन होने हैं, जिम्मेदार उसे कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि डीआईओएस, बीएसए व सीओ के देखरेख में 15 अगस्त को सुबह साढ़े छह बजे सभी शिक्षण संस्थाओं द्वारा प्रभातफेरी निकाली जाएगी। सुबह आठ बजे सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी व गैर सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाएंगे व राष्ट्रगान होगा। ध्वारोहण के उपरांत सुबह नौ बजे से समस्त कार्यालयाध्यक्ष व प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा वृक्षारोपण किया जाएगा। सुबह 10 बजे सभी शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोण, गोष्ठी, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा तथा क्रीड़ाधिकारी द्वारा स्टेडियम से बौलिया तक क्रास कंट्री रेस का आयोजन किया जाएगा। सुबह साढ़े 10 बजे सीएमओ व सीएमएस के देखरेख में जिला चिकित्सालय में रोगियों व जेल अधीक्षक के देखरेख में जिला जेल में बंदियों को फल वितरित किया जाएगा।
एसडीएम व ईओ के देखरेख में सभी निकायों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत मलिन बस्ती को चिन्हित कर सफाई कराई जाएगी। 11 बजे एसडीएम सदर व बीडीओ घुघली द्वारा विशुनपुर गबड़ुआ शहीद स्मारक तथा नगर के मुख्य चौराहे पर स्व. शिब्बन लाल सक्सेना की प्रतिमा पर ईओ द्वारा पुष्प अर्पित किया जाएगा। सायं छह बजे से पीजी कालेज हाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। इससे पूर्व 14 अगस्त की रात में सभी कार्यालयों पर लाइ¨टग की व्यवस्था संबंधित कार्यालयाध्यक्षों द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान सभी एसडीएम, डीआईओएस, बीएसए, ईओ आदि अधिकारी मौजूद रहे।