सिद्धार्थनगर : फर्जी प्रमाणपत्रों पर नौकरी कर रहे 1125 शिक्षक
सिद्धार्थनगर । बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जीवाड़ा पीछा नहीं छोड़ रहा है। जिल के 1125 शिक्षक फर्जी स्वास्थ्य प्रमाण पत्र पर बेसिक शिक्षा विभाग में नौकरी कर रहे हैं। यह खुलासा आरटीआई के जरिए मांगी गई सूचना से हुआ है।
दरअसल बेसिक शिक्षा विभाग सिद्धार्थनगर की ओर से नौ नवंबर 2015 को 1157 प्रशिक्षु शिक्षकों की नियुक्ति के लिए पत्र जारी किए गए थे। इसके बाद सभी को स्वास्थ्य प्रमाणपत्र देना जरूरी था। सभी प्रशिक्षु नवंबर माह में ही विभाग में स्वास्थ्य प्रमाणपत्र जमा कर सहायक शिक्षक बन गए। हलांकि स्वास्थ्य विभाग ने एक नवंबर से 30 नवंबर के बीच मात्र 32 स्वास्थ्य प्रमाणपत्र जारी करना ही माना है। इससे स्पष्ट है कि 1125 सहायक शिक्षकों ने फर्जी प्रमाणपत्र लगाया है। आरटीआई कार्यकर्ता देवेश मणि त्रिपाठी ने सीएमओ से स्वास्थ्य प्रमाणपत्रों के बाबत सूचना मांगी थी। इसमें सीएमओ की ओर से एक से 30 नवंबर 2015 के बीच मात्र 32 स्वास्थ्य प्रमाणपत्र जारी करना ही माना गया है।
‘‘स्वास्थ्य प्रमाणपत्रों की जांच कराई जाएगी। जिनके प्रमाणपत्र फर्जी मिलेंगे उन्हें कारण बताओ नोटिस देने के साथ उचित कार्रवाई की जाएगी।’’
राम सिंह, बीएसए
एक ही दिन 4 सीएमओ के हस्ताक्षर से जारी हुए हैं प्रमाण पत्र
प्रशिक्षुओं ने सहायक शिक्षक बनने के लिए शिक्षा विभाग में जो स्वास्थ्य प्रमाणपत्र लगाया है। उसमें एक ही दिन में चार सीएमओ के हस्ताक्षर से प्रमाणपत्र जारी हुआ है। 19 नवम्बर 2015 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के हस्ताक्षर के स्थान पर सीएचसी व पीएचसी पर तैनात चार डॉक्टरों के हस्ताक्षर से स्वास्थ्य प्रमाणपत्र जारी हुआ है। साथ ही एक से 30 नवम्बर के बीच कई तिथियों में सीएमओ के हस्ताक्षर के स्थान पर एक से अधिक डॉक्टरों के हस्ताक्षर मौजूद हैं।
‘‘नौकरी से संबंधित स्वास्थ्य प्रमाणपत्र जारी करने का अधिकार सीएमओ व सीएमएस को होता है। अगर कहीं और से प्रमाणपत्र जारी हुआ है तो वह गलत है।’’
डॉ.रोचिस्मति पाण्डेय, सीएमएस