लखनऊ : शिक्षामित्र मुख्यमंत्री से मिले, समान कार्य समान वेतन के नियम पर 12 महीने तक वेतन और 62 वर्ष की सेवा के लिए स्थायी नियमावली बनाये जाने की मांग
हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ । शिक्षामित्रों ने गैर शैक्षणिक पदों पर समायोजन की मांग की है। आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र शाही ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से मिलकर शिक्षामित्रों के समायोजन की मांग दोहराई है।
उन्होंने कहा कि पौने दो लाख शिक्षामित्रों का गैर शैक्षणिक या अतिरिक्त संवर्ग में समायोजन किया जाए। वहीं समान कार्य समान वेतन के नियम पर 12 महीने तक वेतन और 62 वर्ष की सेवा के लिए स्थायी नियमावली बनाई जाए। हाईकोर्ट के आदेश के बाद हृदयाघात से मृत समायोजित शिक्षामित्रों के आश्रितों को नौकरी दी जाए। वहीं वाराणसी में शिक्षामित्रों के खिलाफ हुए मुकदमे तत्काल वापस लिए जाएं।