औरैया : 14वें वित्त से प्रधान कराएंगे प्राथमिक स्कूलों में निर्माण
जागरण संवाददाता, औरैया : कक्षा एक से आठ तक के सरकारी स्कूलों की दशा बदलने की उम्मीद जगी है। अब प्रत्येक ग्राम प्रधान अपने- अपने क्षेत्रों के सरकारी स्कूलों में 14वें वित्त के धन से स्कूलों में निर्माण कराएंगे।
अभी तक परिषदीय स्कूलों में जर्जर भवनों की मरम्मत के लिए जेई से स्टीमेट पास करवाना पड़ता था। इसके बाद पैसा आने में महीनों का वक्त लग जाता था। तब तक शिक्षा सत्र का वर्ष बीत जाता था। अब सरकार ने इसमें बदलाव किया है। सरकार ने आपरेशन कयाकल्प के तहत यह जिम्मेदारी प्रधानों को दी है, 14वें वित्त के धन से इस कार्य को करायेंगे। इसके लिए जिलाधिकारी ने निर्देश जारी कर दिए हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एसपी ¨सह ने बताया कि जिलाधिकारी ने निर्देशों के तहत सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों से स्कूलों की स्थिति के संबंध में ब्योरा मांगा गया है। जरूरी कार्यों का निर्धारण कर प्रस्ताव बनाया जाएगा। जिलाधिकारी को प्रस्ताव की सूची दी जाएगी। फिर प्रधानों को कार्य करने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इसमें चहारदीवारी बनवाने के साथ शौचालय व भवनों की टूट फूट भी ठीक कराई जाएगी।