15 विद्यालयों में जल्द संचालित होंगी स्मार्ट क्लास
अमेठी : क्षेत्र के 15 विद्यालय जल्द ही स्मार्ट क्लास से सुसज्जित किए जाएंगे। परिषदीय विद्यालयों के शिक्ष्...
अमेठी : क्षेत्र के 15 विद्यालय जल्द ही स्मार्ट क्लास से सुसज्जित किए जाएंगे। परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक बच्चों को कान्वेंट की तर्ज पर प्रोजेक्टर के माध्यम से शिक्षा देंगे। विद्यालयों की सूची विभाग द्वारा खंड शिक्षाधिकारी से मागी गई है।
शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिये शिक्षा विभाग आये दिन नई-नई योजनाएं संचालित कर रही हैं, जिससे कि विभिन्न माध्यमों से शिक्षा दी जा सके और बच्चों का सर्वागीण विकास हो सके। ऐसा करने से परिषदीय विद्यालयों में अभिभावकों व बच्चों का रुझान बढ़ेगा और छात्र-छात्राओं की संख्या में वृद्धि होगी। इसी क्रम में विकास खंड जगदीशपुर के 15 सरकारी विद्यालयों को जल्द ही कांन्वेंट स्कूल की तर्ज पर स्मार्ट क्लासें चलाई जाएंगी, जिसके लिये शाशन द्वारा प्रति विद्यालय दो-दो लाख रुपये मुहैया कराया जाएगा। इन विद्यालयों में बच्चों को प्रोजेक्टर के माध्यम से पढ़ाया जाएगा। खास बात यह है कि योजना में उन विद्यालयों को चुना गया है, जिसमें कुल छात्र संख्या में 25 प्रतिशत अल्पसंख्यक बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हों। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि ब्लाक के पंद्रह विद्यायल की सूची दी गयी है, जिनमें 25 प्रतिशत अल्पसंख्यक के बच्चे है।