इलाहाबाद : 1500 माध्यमिक कालेजों को मान्यता देने की स्थलीय जांच
इलाहाबाद । माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी फिर माध्यमिक कालेजों को मान्यता देने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। 31 जुलाई तक करीब 1500 कालेजों ने मान्यता के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है। अब उनकी स्थलीय जांच करके परिषद के क्षेत्रीय कार्यालयों को रिपोर्ट देने के निर्देश हुए हैं।
हाईस्कूल व इंटरमीडिएट सहित नए संकाय आदि की द्विवार्षिक मान्यता देने के लिए ऑनलाइन आवेदन पिछले वर्ष से ले रहा है। इस वर्ष शासन ने एक अप्रैल से 15 जुलाई तक व इसके बाद 31 जुलाई तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन लेने के निर्देश दिए थे। यह भी निर्देश है कि इसके बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं होगा। इस दौरान बोर्ड के पांचों क्षेत्रीय कार्यालय इलाहाबाद, मेरठ, बरेली, वाराणसी व गोरखपुर से करीब 1500 आवेदन मिले हैं। बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने अब जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिया है वे अपने जिले में त्रिस्तरीय समिति का गठन करके इन कालेजों का स्थलीय निरीक्षण कराएं। कालेजों का पूरा ब्योरा वेबसाइट पर उपलब्ध है। 1अंतिम तारीख की प्रतीक्षा न किया जाए, बल्कि तय मानक व शर्तो के अनुरूप कालेजों का परीक्षण कराकर क्षेत्रीय कार्यालय को संस्तुति सहित आख्या ऑनलाइन भेजे। इसके बाद प्रकरणों पर परिषद की मान्यता समिति विचार करेगी।’