15 के सापेक्ष नौ अभ्यर्थियों ने कराई काउंसिलिंग
अमेठी : जिले के सभी विकास खंडों में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का संचालन हो रह...
अमेठी : जिले के सभी विकास खंडों में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का संचालन हो रहा है। इन विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं को शिक्षा प्रदान करने के लिए पूर्ण व अंश कालिक शिक्षिकाओं की तैनाती के लिए काउंसिलिंग की गई। कुल 15 आवेदन के सापेक्ष नौ अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग में हिस्सा लिया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में रिक्त पदों के सृजन के लिए काउंसिलिंग की गई है। उन्होंने बताया कि गणित विषय की चार पूर्ण कालिक व दो अंश कालिक, शारीरिक शिक्षिका के दो व उर्दू के एक अंश कालिक पदों के सृजन के लिए कुल 15 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। काउंसिलिंग में महज नौ अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। मेरिट लिस्ट तैयार कर जल्द नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा।
-आज होगा रसोइया, चपरासी व चौकीदार का साक्षात्कार
कस्तूरबा गांधी आवासी बालिका विद्यालय में दो पद रसोइया व एक-एक चौकीदार व चपरासी का पद रिक्त है। रिक्त पदों के सृजन के लिए कुल 38 लोगों ने आवेदन किया गया, जिनका साक्षात्कार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में शनिवार की सुबह दस बजे से लिया जाएगा।