लखनऊ : हर सोमवार चेक होगा मिड डे मील, साथ ही 15 अगस्त तक किताब व ड्रेस वितरण का देना होगा उपभोग प्रमाणपत्र
लखनऊ : राजधानी के प्राइमरी स्कूलों व पूर्व माध्यमिक स्कूलों में अब हर सोमवार को शिक्षा विभाग के अधिकारी मिड डे मील की गुणवत्ता जांचने के लिए औचक निरीक्षण करेंगे। यह डीएम कौशल राज शर्मा ने दिए। वहीं ब्लाक व नगर क्षेत्र में खंड शिक्षा अधिकारी, संकुल प्रभारी, एनपीआरसी व एबीएसए हर सप्ताह न्यूनतम दस स्कूलों का निरीक्षण करेंगे और वहां पढ़ाई की स्थिति पर अपनी रिपोर्ट देंगे। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अमरकांत सिंह को ित किया गया तीन महीने, एक महीने और साल में एक बार प्रस्तुत की जाने वाली पत्रवलियों का वर्गीकरण कर उन्हें कार्यालय से अवगत करवाएं। मिड डे मील के भुगतान से संबंधित फाइल प्रत्येक दशा में हर महीने की सात तारीख को डीएम कार्यालय पहुंचाई जाए। ताकि हर महीने की दस तारीख को इसका भुगतान करवाया जा सके।
डीएम कौशल राज शर्मा ने दिए कि 15 अगस्त तक स्कूलों में किताबें व ड्रेस पहुंचने का उपभोग प्रमाणपत्र दिया जाए। विद्यालयों में साफ-सफाई और भवन तथा शौचालय की मरम्मत आदि का काम भी करवाया जाए। 15 अगस्त तक स्कूलों में विद्यार्थियों से पौधरोपण करवाएं और इसकी रिपोर्ट कंट्रोल रूम बनाकर तैयार की जाए।
सरप्लस शिक्षकों का मांगा ब्योरा
डीएम ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से ऐसे स्कूल जहां पर शिक्षक अधिक हैं उनका ब्योरा मांगा है। जल्द ही यह ब्योरा शासन को भेजा जाएगा।डीएम ने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए , हर सप्ताह दस स्कूलों की करें चेकिंग