इलाहाबाद : यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र निर्धारण को 16 तक दें सूचनाएं
इलाहाबाद : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 के लिए परीक्षा केंद्र निर्धारण में अभी कालेज दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। यही वजह है कि छह अगस्त तक प्रदेश के सिर्फ 30 फीसद कालेजों ने ही आधारभूत सूचनाएं दी हैं। ऐसे में बोर्ड सचिव ने नाराजगी जताते हुए अब कालेजों को 16 अगस्त तक का समय दिया है और इसके बाद मौका न देने का अल्टीमेटम दिया गया है। यूपी बोर्ड पिछले वर्ष से कंप्यूटर के जरिये मुख्यालय पर ही प्रदेश भर के परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कर रहा है। शासन के निर्देश पर बोर्ड ने बीते वर्ष करीब साढ़े आठ हजार कालेजों में परीक्षा कराई थी। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी, वायस रिकॉर्डर सहित अन्य कई सुविधाओं का शासनादेश बीते 24 अप्रैल को जारी हुआ है।