17 हजार पुरानी किताब प्रकरण में सीडीओ करेंगे जांच
आजमगढ़ : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बगल स्थित जूनियर हाईस्कूल जाफरपुर के एक...
आजमगढ़ : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बगल स्थित जूनियर हाईस्कूल जाफरपुर के एक कक्ष से मिलीं पुरानी सत्र की किताबों के प्रकरण में प्रशासनिक गतिविधि तेज हो गई है। जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी के निर्देश पर इस प्रकरण की जांच मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में गठित टीम करेगी। एक सप्ताह के अंदर अग्रिम कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी।
मंडलायुक्त जगत राज के निर्देश पर एक अगस्त को उप जिलाधिकारी सदर प्रकाशचंद्र द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बगल स्थित परिषदीय जूनियर हाईस्कूल कक्ष की जांच की गई थी। इस दौरान लगभग पांच हजार पुरानी किताबें मिलीं थीं। कुछ कमरों में जूते और बैग भी मिले। लगभग एक घंटे की जांच-पड़ताल के बाद एसडीएम ने सभी संबंधित कक्षों को सील कर जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी। दो कक्ष में जूता, एक कक्ष में बैग व एक कक्ष में किताबों का किया गया था भंडारण। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया था कि जूनियर हाईस्कूल में लगभग पांच हजार सहित संबंधित बीआरसी पर लगभग 17 हजार 800 किताबें पुराने सत्र की रखी गई हैं लेकिन संबंधित शिक्षक द्वारा स्टॉक रजिस्टर उपलब्ध नहीं कराया गया। जिलाधिकारी ने बीएसए को निर्देशित किया कि संबंधित शिक्षक के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ विभागीय सहित विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।