एसएसजी 18 एप पर दें फीडबैक
महराजगंज: भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता एप एसएसजी 18 के माध्यम से सफाई व्यवस्था का फीडबैक लिया जा रहा है। लेकिन महराजगंज जिले द्वारा फीडबैक देने की रफ्तार सुस्त है। लिहाजा मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों व आमजन को इस एप के प्रयोग पर जोर देते हुए फीडबैक देने का सुझाव दिया है। भारत सरकार द्वारा नागरिकों की प्रतिक्रिया जानने के लिए एक एप एसएसजी-18 लांच किया गया है। इसके प्रयोग करने के संदेश को वाट्सएप , फेसबुक व सोशल मीडिया के जरिये जन-जन तक पहुंचाया भी गया, लेकिन बहुत से लोग इस प्रक्रिया से या तो अनभिज्ञ हैं, या भी रूचि नहीं ले रहे हैं। जिसके कारण अपेक्षित फीडबैक नहीं मिल रहा है। मुख्य विकास अधिकारी राम¨सहासन प्रेम ने बताया कि स्मार्ट फोन उपयोगकर्ता गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से एप एससजी 18 टाइप कर निश्शुल्क डाउन लोड कर लें। एप ओपन होने पर भाषा का चयन कर लें। इसके बाद स्वच्छता संबंधी 10 बहुविकल्पीय प्रश्न एक-एक कर सामने आएगा, जिसमें अपना फीडबैक दें और जिले के स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 में नंबर वन बनाने में योगदान प्रदान करें।