18 तक कृमि मुक्ति दिवस की प्रस्तुत करें रिपोर्ट
महराजगंज:बीमारियों से बच कर ही जीवन को बेहतर बनाया जा सकता है। कृमि मुक्ति अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के साथ शिक्षकों को लगाया गया है। शिक्षक इस कार्य में अपना योगदान दें व बच्चों को कृमि मुक्त बनाने में योगदान दें। 10 अगस्त से चलने वाले इस कार्यक्रम के प्रगति की रिपोर्ट 18 अगस्त तक क्षेत्रीय एएनएम व खंड शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराएं।
यह बातें सदर बीआरसी में बुधवार को सदर ब्लाक के चार न्याय पंचायतों के शिक्षकों के प्रशिक्षण में कृमि अधिकारी मनीष मौर्य ने कही। उन्होंने कहा कि पेट में कीड़े की मौजूदगी से बच्चों को विभिन्न प्रकार की कठिनाईयों से जूझना पड़ता है। शिक्षक व कर्मी प्रत्येक बच्चे को दवा खिलाना सुनिश्चित करें। खंड शिक्षा अधिकारी श्यामसुंदर पटेल ने कहा कि कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम को सफल बनाना शिक्षकों की जिम्मेदारी है, वे स्वास्थ्य कर्मियों की मौजूदगी में बच्चों को दवा खिलाने का कार्य करें। यदि दवा खाने के बाद कोई दिक्कत हो तो बच्चों को नजदीकी सरकारी अस्पताल पर पहुंचाएं। रेयाज अहमद खां ने कहा कि गंभीर बीमारियों से ग्रसित बच्चों को दवा देने से पूर्व विभागीय कर्मी से बात अवश्य की जाए। इस दौरान संकुल प्रभारी ब्रजेंद्र मिश्र, डा. त्रिभुवन नरायन गोपाल, मदनगोपाल, राकेश पटेल, अमरनाथ तिवारी, सुरेंद्र उपाध्याय, ब्रजेश पांडेय, रणंजय ¨सह, प्रियंका कुमारी, रूचि मिश्रा, निमिषा ¨सह, अंजना गुप्ता, शिखा निगम, सदरे हक, ईश्वरचंद गुप्ता, संजय कुमार वर्मा, आनंद राय, विवेक शुक्ला आदि मौजूद रहे।