इलाहाबाद : इंटरमीडिएट 2018 स्क्रूटनी का रिजल्ट जारी
इलाहाबाद : यूपी बोर्ड ने इंटरमीडिएट 2018 की सन्निरीक्षा यानी स्क्रूटनी का मंगलवार को रिजल्ट जारी कर दिया है। इलाहाबाद क्षेत्रीय कार्यालय के अपर सचिव डॉ. प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि कार्यालय के 24 जिलों के जिन अभ्यर्थियों ने स्क्रूटनी के लिए आवेदन किया था, उनकी करीब 12 हजार से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं का जांच कराई गई। उसमें 612 परीक्षार्थियों के अंकों में बदलाव हुआ है। किसी के अंक बढ़े या फिर घटे हैं।
हाईस्कूल की कंपार्टमेंट परीक्षा संपन्न : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल 2018 की इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट परीक्षा मंगलवार को प्रदेश भर के जिला मुख्यालयों पर कराई गई। यह इम्तिहान मुख्य रूप से राजकीय कालेजों में ही हुआ है। इसमें बोर्ड ने पर्यवेक्षकों की भी तैनाती की थी। इस परीक्षा में भी करीब 12 हजार परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था। इसका रिजल्ट इसी माह घोषित करने की तैयारी है। यूपी बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण हुई है।