शिक्षक भर्ती 2018 की लिखित परीक्षा की ओएमआर शीट में प्रविष्टियां गलत, ओएमआर शीट पर गलतियां ठीक कराने के बाद ही तैयार होगा परिणाम
इलाहाबाद : शिक्षक भर्ती 2018 की लिखित परीक्षा के दौरान ओएमआर शीट पर अभ्यर्थियों ने जरूरी कॉलम गलत भर दिए हैं। स्पष्ट निर्देशों के लिखे होने के बाद भी गलत प्रविष्टियां भरने वाले अभ्यर्थियों ने अब उप्र लोक सेवा आयोग से उसमें सुधार करने की मांग की है। गलतियों में मानवीयता के आधार पर सुधार के लिए यूपीपीएससी ने आश्वासन भी दिया है, इसके बाद ही स्कैनिंग व परिणाम तैयार करने की प्रक्रिया होगी।1प्रदेश के राजकीय माध्यमिक कालेजों में शिक्षक (सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक) के 10768 पदों पर भर्ती को लिखित परीक्षा में अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें शिक्षक भर्ती में पहले भी आवेदन करने वाले अभ्यर्थी, यूपीपीएससी से होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में लगातार शामिल हो रहे अभ्यर्थी, इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके और यहां तक कि पीसीएस परीक्षा में भी दो से तीन बार शामिल हो चुके अभ्यर्थी शामिल हुए। इनके अलावा नए अभ्यर्थियों ने भी किस्मत आजमाने के लिए आवेदन किया था। परीक्षा के दिन 29 जुलाई को तो केंद्रों पर ओएमआर शीट में गलत जानकारी भर दिए जाने की सूचना केंद्र व्यवस्थापकों को किसी ने दी की लेकिन, यूपीपीएससी में भूल सुधार को आए आवेदन बताते हैं कि ओएमआर शीट पर गलतियां कई जिलों में अभ्यर्थियों ने की। किसी ने अपने अनुक्रमांक गलत भर दिए, किसी ने सीरीज भरने में गलती की। अन्य प्रविष्टियां भी गलत भरी गईं जिसमें सुधार करने की अब मांग की गई है। यूपीपीएससी के सचिव जगदीश ने बताया है कि प्रत्यावेदन लगातार मिल रहे हैं। किसी ने बड़ी तो किसी ने मामूली गलती की है। ओएमआर शीट की स्कैनिंग से पहले जितना हो सकेगा गलतियों में सुधार कराया जाएगा। प्रविष्टियां ‘मिसमैच’ होने की जानकारी प्रश्नपत्रों व ओएमआर शीट की सीरीज मिलान से भी पकड़ में आ जाएगी और स्कैनिंग से भी।