सेमरी प्राथमिक विद्यालय में 22 परिवार ने ली शरण
आजमगढ़ : जनपद के उत्तरी छोर स्थित देवारांचल में बहने वाली घाघरा नदी का जलस्तर दो दिन लगात...
आजमगढ़ : जनपद के उत्तरी छोर स्थित देवारांचल में बहने वाली घाघरा नदी का जलस्तर दो दिन लगातार बढ़ने के बाद मंगलवार को घटाव पर रहा। हालांकि जलस्तर घटने के साथ ही कृषि योग्य भूमि कटने लगी है। महराजगंज विकास खंड के सेमरी गांव जलमग्न हो जाने से गांव के 22 परिवार गांव के प्राथमिक विद्यालय में शरण ली है।
बारिश के कारण जनपद की सभी नदियां उफान पर हैं। घाघरा का जलस्तर में बढ़ोत्तरी एवं घटोत्तरी के साथ घटाव पर है। इससे थोड़ी राहत जरूर है लेकिन घाघरा नदी पूरी तरह से उफनाई हुई है। बाढ़ आने के बाद देवारावासियों पर तबाही मचाना शुरू कर देगी। पिछली बार बाढ़ के मंजर को देखकर देवारावासी सहमे हैं। घाघरा ने अपनी चपेट में महराजगंज ब्लाक के सेमरी गांव को ले लिया है। गांव के लोग घर छोड़ प्राथमिक विद्यालय में शरण लिए हुए हैं। सेमरी प्राथमिक विद्यालय से मात्र 90 मीटर की दूरी पर कटान जारी है। कभी भी विद्यालय कटान की जद में आ सकता है। वहीं हरैया ब्लॉक के देवारा खास राजा के मुराली का पूरा व त्रिलोकी का पूरा में खेती योग्य जमीन के साथ-साथ आबादी की जमीन भी घाघरा नदी में समाहित होती जा रही है। नदी अपने तटीय गांव देवारा के अचलनगर, देवारा किता राम दुबे, देवारा राम सरन दुबे, देवारा आंचल ¨सह, देवारा गरीब दुबे, देवारा भिक्षुक दास सहित आदि दर्जनों गांव में नदी कृषि योग्य भूमि की कटान हो रही है। इन गांवों में संपर्क मार्ग अभी डूबे हुए हैं। खरैलिया ढाला से सोनौरा संपर्क मार्ग, मानिकपुर से मानिकपुर नई बस्ती संपर्क मार्ग, शाहडीह से बाका बुढ़नपट्टी संपर्क मार्ग, हाजीपुर से चक्की हाजीपुर जाने वाले मार्ग डूब जाने से आवागमन बाधित हो रहा है। अभी तक खरैलिया से सोनौरा संपर्क मार्ग पर नाव नहीं लगाई गई है। इससे लोगों को आवागमन बाधित है। मंगलवार की सुबह डिघिया गेज पर जलस्तर 70.46 मीटर रहा जबकि शाम को 70.44 मीटर पर दर्ज किया गया। बदरहुआ गेज पर मंगलवार की सुबह 71.32 मीटर रहा जबकि शाम को 71.29 मीटर पर दर्ज किया गया।