आधारभूत सूचना देने में 288 विद्यालय फिसड्डी
अंबेडकरनगर : माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2019 की तैयारियों में जुटे माध्यमिक शिक्षा विभाग की राह में प्रधानाचार्यों की लापरवाही बाधक बन रही है। परीक्षा परिषद ने विद्यालयों की आधारभूत सुविधा और संसाधनों को संबंधित पोर्टल पर अपलोड किए जाने का निर्देश दिया था। इसके आधार पर ही परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया जाना है। हालांकि बोर्ड से निर्धारित तिथि बीतने के बाद भी अभी तक जिलेभर से सिर्फ 83 विद्यालयों ने नहीं यह सूचना अपलोड की है। ऐसे में 288 विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने उक्त सूचना अपलोड करने में लापरवाही बरती है। परीक्षा परीक्षा परिषद के आदेशों की अवहेलना को घोर लापरवाही मानते हुए खफा जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार ¨सह ने संबंधित विद्यालयों की सूची जारी करते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी है। इसमें बताया गया कि लापरवाही बरतने वाले विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाए जाने से वंचित किया जा सकता है। इसके साथ ही परीक्षा में व्यवधान डालने के आरोप में संबंधित प्रधानाचार्यों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई के साथ ही विद्यालयों की मान्यता भी प्रत्याहरित की जाएगी।