सिद्धार्थनगर : स्कूली बस पलटी, 30 बच्चे घायल, 16 गंभीर
हिन्दुस्तान टीम, सिद्धार्थनगर । सिद्धार्थनगर के उस्का बाजार थाना क्षेत्र के खैरा बाजार गांव में बच्चों को लेकर स्कूल आ रही बस मंगलवार को सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई। इससे 30 बच्चे घायल हो गए। इनमें से 16 की हालत नाजुक बनी है। बस ज्ञानोदय इंटर कॉलेज की थी। इसमें 50 बच्चे सवार थे।
मंगलवार सुबह बच्चों को लाने के लिए स्कूल की बस निकली थी। बच्चों को बिठा कर बस वापस आ रही थी तभी खैरा गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटने से चीख-पुकार सुन कर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने फंसे बच्चों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। इस दौरान डायल 100, पीआरवी, उस्का थाना की पुलिस भी मौके पर गई और घायलों को अस्पताल भेजना शुरू कर दिया।
बस में 50 बच्चे सवार थे जिसमें से 30 घायल हो गए। गंभीर रूप से घायलों में एलकेजी के छात्र भोलेनाथ, यूकेजी के रामदेव व श्यामदेव पुत्र हरिश्चंद्र, प्रीति कक्षा आठ, श्वेता, अताउल्लाह, रविश समेत 16 बच्चे शामिल हैं। सभी घायलों को सीएचसी उस्का बाजार में भर्ती करा दिया गया है।
27 सीटर बस में ठूसे गए थे 50 बच्चे
ज्ञानोदय इंटर कॉलेज उस्का बाजार की जो बस अनियंत्रित होकर खैरा गांव के पास गड्ढे में पलट गई वह 27 सीटर थी। इसमें 50 बच्चों को ठूंस कर लाया जा रहा था।