31 अगस्त को होगा केंद्रीय विद्यालय का शिलान्यास
जागरण संवाददाता, बागपत : केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री डा. सत्यपाल ¨सह के प्रयास से बागपत के लिए मंजूर केंद्रीय विद्यालय स्थापना को जमीन मिल गई। यह विद्यालय बावली गांव में बनेगा। तहसीलदार बड़ौत ने डीआइओएस को भेजी रिपोर्ट में कहा कि केंद्रीय विद्यालय के नाम 2.59 हेक्टेयर जमीन करा दी गई। तहसीलदार ने जमीन की फर्द भी डीआइओएस को भेजी है।
केंद्रीय विद्यालय संगठन क्षेत्र आगरा के उपायुक्त वाई अरुण कुमार ने डीएम को भेजे लेटर में कहा कि केंद्रीय विद्यालय बावली की आधारशिला एवं भूमि पूजन 31 अगस्त से प्रस्तावित किया गया है। इसी दिन से अस्थाई रूप से राजकीय कन्या इंटर कालेज बावली में यह केंद्रीय विद्यालय संचालित होगा। इसके लिए राजकीय कन्या इंटर कालेज की रंगाई-पुताई तथा पास में भरे पानी की निकासी कराने का अनुरोध किया है। सीडीओ पीसी जायसवाल ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय भवन का शिलान्यास करने को जल्द केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावेडकर बागपत आ सकते हैं। हालांकि, उनका अभी कोई कार्यक्रम नहीं आया है। बता दें कि केंद्रीय विद्यालय करोड़ों की लागत में बनेगा। पिछले दिनों ही पीएम मोदी की अध्यक्षता में केबिनेट की बैठक में इस केंद्रीय विद्यालय को बागपत के बावली गांव में खोलने की मंजूरी मिली थी। बागपत के शैक्षिक विकास में यह केंद्रीय विद्यालय मील का पत्थर साबित होगा। केंद्रीय मंत्री डा. सत्यपाल ¨सह कहते हैं कि केंद्रीय विद्यालय इसी सत्र से प्रारंभ होने जा रहा है, साथ ही निर्माण कार्य भी तेज गति से होगा।