लखनऊ : 33 प्रतिशत पर हो बीटीसी सहायक शिक्षको भर्ती, बीटीसी प्रशिक्षुओं ने प्रदर्शन कर जताया विरोध
लखनऊ( हिस)। सहायक अध्यापक भर्ती का कट ऑफ घटाकर 30 व 33 प्रतिशत कर रिक्त पदों को भरे जाने की मांग को लेकर बीटीसी प्रशिक्षुओं ने मंगलवार को प्रदर्शन कर विरोध जताया। सभी उत्तर प्रदेश बीटीसी प्रशिक्षु शिक्षक संघ के बैनर तले ईको गार्डेन स्थित धरना स्थल पर एकजुट हुए थे। इस दौरान सभी ने सरकार पर वायदा खिलाफी का आरोप लगाकर जमकर नारेबाजी की। धरने को संबोधित करते हुए संगठन के अध्यक्ष तूफान सिंह ने कहा कि 68500 पद पर सहायक अध्यापक भर्ती निकाली गई थी। विज्ञापन में कट ऑफ 40 व 45 प्रतिशत था। जिसे बाद में शासनादेश जारी कर 30 व 33 प्रतिशत कर दिया गया। लेकिन परीक्षा परिणाम घोषित हुआ तो 40 व 45 प्रतिशत कट ऑफ के आधार पर अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण किया गया। जिसके चलते 26944 पद रिक्त रह गए। तूफान सिंह का कहना है कि शासनादेश के आधार पर अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी जिसके चलते बहुत से अभ्यर्थी परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर सके। अभ्यर्थियों का कहना है कि रिक्त पदों पर 30 व 33 प्रतिशत कट ऑफ के आधार पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाए। इस दौरान अक्षत वर्मा,अर्पिता पांडे,सन्तोष यादव,भानुसिंह परिहार,अंकित मिश्रा समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।