35 जर्जर विद्यालयों के बच्चे दूसरे स्कूल से संबद्ध
जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : कायमगंज के प्राथमिक विद्यालय पंछी नगला में छज्जा गिरने से हुई छ...
जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : कायमगंज के प्राथमिक विद्यालय पंछी नगला में छज्जा गिरने से हुई छात्र की मौत के बाद बेसिक शिक्षा विभाग चेत गया है। चिह्नित किए गए 91 जर्जर भवन वाले स्कूलों में 35 विद्यालयों के छात्र निकटवर्ती स्कूलों से संबद्ध कर दिए गए। जबकि 56 स्कूलों के बच्चे उसी परिसर में स्थित अतिरिक्त कक्षा कक्षों में पढ़ेंगे।
सर्व शिक्षा के निर्माण में हुए घपलेबाजी में नवीन स्कूल भवन कम समय में ही जवाब दे गए। इससे इनमें पढ़ने वाले बच्चे भी सुरक्षित नहीं हैं। पंछी नगला में छज्जा गिरने से हुई छात्र की मौत के बाद बेसिक शिक्षा विभाग की नींद उड़ गई। इसी के बाद स्कूलों की हालत देखने को अधिकारी दौड़े। जांच में हकीकत सामने आ गई। फिलहाल 91 जर्जर स्कूलों के आंकलन की सूची पीडब्ल्यूडी को भेजी गई। इन स्कूलों में शिक्षण कार्य पर रोक लगाने के साथ छात्रों को निकटवर्ती दूसरे स्कूल से संबद्ध कर दिया गया है। नगर क्षेत्र के भी कई स्कूलों के छात्र दूसरे विद्यालय में संबद्ध हुए हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार पंडित ने निर्देश दिए कि किसी भी जर्जर स्कूल भवन में कक्षाएं न लगाई जाएं। छतों पर पानी न भरने दिया जाए।