इलाहाबाद : अशा. माध्यमिक कालेजों के लिए 508 शिक्षकों का चयन, मा. शिक्षा सेवा चयन बोर्ड से स्नातक शिक्षक 2011 का रिजल्ट जारी
इलाहाबाद : प्रदेश के अशासकीय माध्यमिक कालेजों को 508 शिक्षक मिलने जा रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र ने शनिवार को स्नातक शिक्षक यानी टीजीटी 2011 के तीन विषयों में बड़ी संख्या में सफल अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी िकया है।
चयनित अभ्यर्थियों का पूरा ब्योरा चयन बोर्ड की वेबसाइट व कार्यालय के नोटिस बोर्ड चस्पा किया गया है। चयनितों को इसी माह कालेज भी आवंटित होगा। 1चयन बोर्ड ने 31 मई से 10 जून के बीच लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया था। सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि बोर्ड ने के तीन विषयों का अंतिम परिणाम जारी करने पर मुहर लगा दी है। 1हंिदूी विषय में 193 पुरुष व 17 महिला सहित 210, विज्ञान में 179 पुरुष व 21 महिला सहित 200 और संस्कृत विषय में 93 पुरुष व पांच महिला सहित 98 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है। सफल अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा, साक्षात्कार में मिले अंकों को उनके अनुक्रमांक के साथ वेबसाइट पर अपलोड किया जा रहा है, जिसे अभ्यर्थी देख सकते हैं। 1सचिव ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को जल्द ही कालेज आवंटित किया जाएगा, ताकि शैक्षिक सत्र में पढ़ाई प्रभावित न हो। उन्होंने बताया कि बोर्ड के सभी सदस्य व अफसर, कर्मचारी अन्य परिणाम व साक्षात्कार कराने के लिए जुटे हैं, अभिलेखों की जांच प्रक्रिया पूरी होते ही कार्यक्रम घोषित कर दिया जाएगा। अशासकीय कालेजों के प्रधानाचार्यो का साक्षात्कार अब प्राथमिकता में है।’