परिषदीय विद्यालयों को मिलेंगे 555 शिक्षक
महराजगंज:जिले के परिषदीय विद्यालयों के लिए खुशखबरी है। शासन द्वारा लिखित परीक्षा के उपरांत घोषित किए गए 41556 शिक्षकों के परिणाम के बाद जिले में नियुक्त किए जाने वाले शिक्षकों की संख्या का निर्धारण कर दिया गया है। इसके तहत अब महराजगंज में कुल 555 शिक्षकों की तैनाती होनी है। शिक्षकों की तैनाती से परिषदीय विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था में सुधार में मदद मिलेगी।
शासन ने परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया था, जिसमें कुल 41556 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए। जिले में कुल 555 शिक्षकों की तैनाती होनी है। तैनात होने वाले में सामान्य वर्ग के 279, अन्य पिछड़ा वर्ग के 149, अनुसूचित जाति के 116, अनुसूचित जनजाति के 11 शिक्षक होंगे। इनमें से 54 सीटों पर विशेष आरक्षण वाले अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा। दिव्यांगों के लिए 16, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों के लिए 11 तथा भूतपूर्व सैनिकों के लिए 27 सीट आरक्षित की गई है। चर्चा है कि शिक्षक दिवस पर इन शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाना है। ऐसे में यह तय है कि यदि कोई कानूनी अड़चन नहीं आई तो अगले माह से जिले की परिषदीय शिक्षा में और सुधार दिखना शुरू हो जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ला ने कहा कि शिक्षकों की तैनाती होने से शिक्षा व्यवस्था को सुधारने में मदद मिलेगी।