बारिश से स्कूल बंद, अब 6 को खुलेंगे
जासं, रायबरेली : जिले में लगातार बारिश के कारण कई विद्यालयों में जलभराव हो गया है। जर्जर...
जासं, रायबरेली : जिले में लगातार बारिश के कारण कई विद्यालयों में जलभराव हो गया है। जर्जर इमारतों के गिरने का भय भी बना हुआ है। इसके मद्देनजर डीएम संजय खत्री ने 4 अगस्त तक कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यालयों को बंद करने का आदेश दे दिया है। प्रभारी बीएसए वीरेंद्र कनौजिया ने बताया कि सभी विद्यालय बंद रहेंगे। इस संबंध में पत्र जारी कर दिया गया है। 5 अगस्त को रविवार है। ऐसे में अब सभी विद्यालय छह अगस्त यानि सोमवार को खुलेंगे।