65 फीसद बच्चों को खिलाई गई अल्बेंडाजोल
जागरण संवाददाता, औरैया: केंद्र सरकार का मानना है कि प्रदेश में 19 वर्ष तक के 76 फीसद बच्च...
जागरण संवाददाता, औरैया: केंद्र सरकार का मानना है कि प्रदेश में 19 वर्ष तक के 76 फीसद बच्चे कृमि संक्रमण के शिकार है। सरकार ने इसे गंभीरता से लिया और साल में दो बार कृमि मुक्ति कार्यक्रम चलाने के निर्णय लिया। शुक्रवार को इस कार्यक्रम के प्रथम चरण में 65 फीसद बच्चों को दवा खिलाई गई। वहीं छूटे बच्चों को 17 अगस्त को दवा खिलाई जाएगी ।
गुरुवार को जिलाधिकारी श्रीकांत मिश्रा ने कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर पर दिबियापुर रोड के किनारे स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगला जय ¨सह एवं इंग्लिश मीडियम मॉडल स्कूल में जाकर बच्चों को अल्बेंडाजोल की गोली खिलाई। उन्होंने बच्चों से कहा कि वह स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को एक एक वृक्ष देकर बच्चों को वृक्षारोपण के प्रति जागरूक किया जाए। जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर मे पौधा भी लगाया। साथ में मौजूद सीएमओ ने बताया कि जो बच्चे आज दवा खाने से वंचित रह गए है उन्हें आगामी 17 अगस्त को दवा खिलाई जायेगी। जिनके पेट में कीड़े होते है उन्हें यह दवा खाने से पेट दर्द की शिकायत हो सकती है बाद में सब ठीक हो जाता है। उन्होंने बताया कि दवा खिलाने के लिए तीन लाख एक हजार 903 बच्चे चिन्हित किए गए थे। इस दौरान 65 फीसद बच्चों को दवा खिलाई गई। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 1662 विद्यालयों की टीम, 1788 आंगनबाड़ी व 20 मदरसों की टीमें लगाई गई थी। वहीं आठ नोडल अधिकारी व आठ सुपरवाइजर लगाए गए थे।
यह है एल्बेंडाजोल के फायदे:
-एनीमिया की कमी एवं पोषण स्तर में वृद्धि, बच्चों में शारीरिक वृद्धि व वजन बढ़ना।
-मानसिक व शारीरिक विकास में बढोत्तरी।
-बीमारियों से बचाने को प्रतिरोधी क्षमता बढ़ाना।
-बच्चों की याददाश्त में वृद्धि करना।