बीता चार माह, पुस्तकों के इंतजार में 70 हजार नौनिहाल
जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : परिषदीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षण सत्र श्...
जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : परिषदीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षण सत्र शुरू हुए चार माह का समय व्यतीत हो चुका है। बावजूद इसके कक्षा एक से तीन व छह में अध्ययनरत करीब 70 हजार बच्चों को अभी तक निशुल्क पुस्तकों का इंतजार हैं। वैसे कक्षा चार-पांच व कक्षा सात व आठ के आई बड़ी संख्या में पुस्तकें भी अभी बीआरसी के कमरे में डंप है। हालांकि महकमे का कहना है कि विद्यालयों में पुस्तकों का वितरण हो चुका है। जो पुस्तकें बची हैं वह जहां कम-ज्यादा बच्चे हैं और इंटर कालेजों में संचालित कक्षा सात व आठ के बच्चों को भेजा जाएगा।
परिषदीय विद्यालयों में प्रत्येक बच्चे को निशुल्क पुस्तकें उपलब्ध कराने की योजना संचालित है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के बच्चों की अनुमानित संख्या एक लाख 40 हजार के आधार पर कुल आठ लाख पुस्तकें आनी थी। अब देखा जाय तो कक्षा चार - पांच व सात-आठ के बच्चों के लिए विभिन्न विषयों की कुल चार लाख 32 हजार 723 पुस्तकें आ चुकी हैं तो कक्षा एक से तीन व छह के बच्चों की एक भी पुस्तक अभी तक नहीं आ सकी है। जबकि शिक्षण सत्र का चौथा माह जुलाई भी समाप्त हो चुका है। इससे इन कक्षाओं के लगभग 70 हजार बच्चों को खाली हाथ ही विद्यालय आने - जाने को विवश होना पड़ रहा है। वैसे कक्षा चार-पांच व सात-आठ की करीब दो हजार पुस्तकें ब्लाक संसाधन केंद्र के कमरे में रखी गई है। जिसके बारे में पुस्तक वितरण का कार्य देख रहे मूलचंद ने बताया कि जैसे-जैसे पुस्तक आ रही है विद्यालयों में वितरित कराया जा रहा है। यह पुस्तकें भी एक दो दिन में विद्यालयों को भेज दिया जाएगा। बताया कि पुस्तक निदेशालय स्तर से ही आती है। अभी कक्षा एक से तीन व छह की एक भी पुस्तक नहीं आ सकी है।