पद सृजन में चली कैंची, नगर के 70 स्कूलों में चार हेडमास्टर
जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद: परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई एक्ट) स...
जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद: परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई एक्ट) से हुए नवीन पद निर्धारण में शिक्षकों व हेडमास्टर पदों पर जमकर कैंची चली। नगर क्षेत्र फर्रुखाबाद-फतेहगढ़ व कायमगंज के कुल 70 प्राथमिक विद्यालयों में से चार स्कूलों में ही हेड मास्टर का पद बचा है।
सचिव बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद से जारी नवीन पद निर्धारण से नगर क्षेत्र के प्रधानाध्यापकों में खलबली मच गई है। कई स्कूलों में प्रधानाध्यापक पद पर काबिज शिक्षकों को अब कुर्सी से हाथ धोना पड़ सकता है। 150 व अधिक छात्र वाले स्कूलों में ही हेड मास्टर का पद बचा है। फर्रुखाबाद-फतेहगढ़ नगर क्षेत्र के 61 प्राथमिक विद्यालय संचालित हैं, जबकि कायमगंज नगर में 9 स्कूल हैं। फर्रुखाबाद नगर के केवल प्राथमिक विद्यालय किला में हेड मास्टर पद बच पाया है। यहां 153 बच्चे पंजीकृत हैं। कायमगंज नगर के 9 प्राइमरी स्कूलों में चिलाका (154 छात्र), कुकी खेल (166 छात्र) व जटवारा (225 छात्र) में ही प्रधानाध्यापक पद अनुमन्य किया गया।
नगर के दस स्कूलों में 50 छात्र भी नहीं
नगर क्षेत्र के दस प्राथमिक विद्यालयों में 50 छात्र भी नहीं हैं। 50 से कम छात्र वाले स्कूलों में दो सहायक अध्यापक पद ही रखे गए हैं। प्राथमिक विद्यालय तलैया लैन में महज 20 छात्र ही हैं। घोड़ा नखास में 25, गढ़ी कोहना में 30, दिल्ली ख्याली कूंचा में 44, भोलेपुर में 35, नगला दीना में 42, कन्या तलैया फजल इमाम में 43, तलैया फजल इमाम में 46, कन्या साहबगंज में 43 व रेलवे स्टेशन में 29 बच्चे ही हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार पंडित का कहना है कि सचिव से नवीन पद निर्धारण प्राप्त होने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।