मूल विद्यालय में लौटेंगे 729 शिक्षामित्र अब
जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : शिक्षामित्र समायोजन की पहली सूची शनिवार को जारी कर दी गई। कुल 1754 शिक्षामित्रों में 729 शिक्षामित्र अब अपने मूल विद्यालय में लौटेंगे। जबकि 421 शिक्षामित्र तैनाती वाले स्कूल में ही पढ़ाते रहेंगे। शिक्षा मित्र इसका विरोध कर रहे थे। बेसिक शिक्षा निदेशक के कड़े रुख के बाद बीएसए ने इस आशय का आदेश जारी कर दिया है।
जनपद के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 1754 शिक्षामित्र कार्यरत हैं। इन शिक्षामित्रों को मूल विद्यालय में वापसी, तैनाती वाले विद्यालय में ही बने रहने व ससुराल के स्कूल में पदस्थापन के लिए विद्यालयों के विकल्पपत्र लिए गए थे। जनपदीय चयन समिति ने विकल्पपत्र के आधार पर 729 शिक्षामित्रों को मूल विद्यालय वापसी का अनुमोदन कर दिया। वहीं वर्तमान तैनाती वाले विद्यालय में ही कार्यरत रहने का का विकल्प भरने वाले 421 शिक्षामित्रों को उसी विद्यालय में रहने की हरी झंडी दे दी गई। महिला शिक्षामित्रों के ससुराल के विद्यालय का विकल्प व अन्य प्रकरणों में विभाग के उच्च अधिकारियों से निर्देश मांगे गए हैं। मूल विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करने के लिए शिक्षामित्रों को तीन दिन का समय दिया गया है।