9 अगस्त को अवकाश लेकर आंदोलन करेंगे शिक्षक
धानापुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक इकाई की बैठक शुक्रवार को दोपहर दो बजे से कस्बा स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में हुई। इसमें वक्ताओं ने पुरानी पेंशन बचाओ मंच के बैनर तले आगामी 9 अगस्त को शिक्षकों ने अवकाश लेकर जिला मुख्यालय पर आंदोलन की रणनीति बनाई है।
ब्लॉक अध्यक्ष राम सिंह गहरवार ने कहा क़ि अतीत में जब-जब संघर्ष की स्थिति उत्पन्न हुई है, तब-तब उसका मूल कारण अधिकारों का असमानता ही रहा है। कहा कि पुरानी पेंशन को खत्म कर सरकार अधिकारों का हनन कर रही है। ऊँचे पदों पर बैठे हुए माननीय भी खुद तो पुरानी पेशन का लाभ ले रहे हैं, लेकिन शिक्षकों कर्मचारियों और विभागीय अधिकारियों के लिए नई पेंशन ब्यवस्था थोप दी गई है। जो कि शेयर मॉर्केट के अनिश्चित भविष्य पर निर्भर करेगा। जिला उपाध्यक्ष बृजेश सिंह ने शिक्षको में जोश भरते हुए कहा क़ि 9 अगस्त हमारे लिए आजादी की दूसरी लड़ाई की तरह है। जिसे हासिल करने के लिऐ हम हर तरह की कुर्बानी देंने के लिए तैयार हैं।
वहीं ब्लॉक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जैद अहमद खा ने चेतावनी देते हुऐ कहा कि पुरानी पेंशन सरकार छीन रही है। अपील किया गया कि 9 अगस्त को एक दिन का आकस्मिक अवकाश लेकर सुबह 10 बजे धरना स्थल पर पहुंचे। बैठक में लक्षमण प्रसाद, बृजेश सिंह, अरविंद सिंह, दीपक मौर्य, विजय बहादुर सिंह, अभिषेक सिंह, अतुल सिंह, राघवेन्द्र सिंह, जगदीश सिंह, सुरेश अकेला, प्रदीप सिंह, संजय सुमन, प्रमोद कुमार, हर्षवर्धन सिंह आदि शिक्षक उपस्थित रहे। अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष राम सिंह गहरवार तथा संचालन इरफान अली मंसूरी ने किया।