90 महिला शिक्षा मित्रों को ससुराल में नहीं मिली तैनाती
जागरण संवाददाता, चित्रकूट : समायोजित शिक्षा मित्रों को नए व मन पसंद विद्यालय में तैनाती के लिए शु...
जागरण संवाददाता, चित्रकूट : समायोजित शिक्षा मित्रों को नए व मन पसंद विद्यालय में तैनाती के लिए शुक्रवार को अनुमति पत्र बांटे गए। इसमें 1248 को लाभ मिला जबकि 90 महिलाओं को उनकी ससुराल में तैनाती नहीं मिल सकी। मूल विद्यालय के कारण वह अपने मायके वाले स्कूल में ही शिक्षण कार्य करेंगी।
गौरतलब है कि समायोजित शिक्षा मित्रों की प्रदेश सरकार ने उनके मूल विद्यालय या फिर मन पसंद जगह पर तैनाती के लिए शासनादेश जारी किया था। शुक्रवार को संबंधित बीआरसी में समायोजित शिक्षा मित्रों का जमावड़ा लगा रहा। बीआरसी कर्वी में खंड शिक्षा अधिकारी चंद्र मोहन ¨सह की मौजूदगी में इस संवर्ग के शिक्षा मित्रों को अनुमति पत्र वितरित किए गए। इसी तरह रामनगर, मऊ, मानिकपुर, पहाड़ी में भी वितरण हुआ। मूल जगह तैनाती पर कई पेच भी तमाम शिक्षा मित्रों के मन की मुराद पूरी नहीं हो पाई है, क्योंकि उनके मूल विद्यालय में पहले से कोई न कोई शिक्षा मित्र तैनात है। इसलिए उसे हटाया नहीं गया। हालांकि संबंधित विद्यालयों में भेजने के लिए शिक्षा मित्रों को हटाने की तैयारी है। कहां कितने शिक्षा मित्र
ब्लाक संख्या
कर्वी 361
पहाड़ी 238
राम नगर 145
मानिकपुर 237
मऊ 251
नगर क्षेत्र 016 इनका कहना है
कुछ जगहों पर पहले से शिक्षा मित्रों की तैनाती है। इसलिए सीडीओ व डीएम से बातचीत कर हल निकाला जाएगा। 90 महिला शिक्षा मित्रों को मन पसंद जगह नियुक्त के अनुमति पत्र नहीं दिए जा सके हैं। कुल 1248 शिक्षा मित्रों को पत्र जारी हो चुके हैं। उनको जल्द विद्यालय पहुंचकर कामकाज शुरू करने व संबंधित बीआरसी को सूचना देने को कहा गया है।
-प्रकाश ¨सह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चित्रकूट।