92 विद्यालयों ने परीक्षा केंद्र निर्धारण का डाटा नहीं किया आनलाइन
जागरण संवाददाता, अमेठी : यूपी बोर्ड परीक्षा के केंद्र निर्धारण को लेकर विद्यालयों का डाटा आनलाइन फीड कराने का सचिव माध्यमिक शिक्षा ने आदेशदिया था। इसके लिए डेड लाइन भी तय की गई थी। डेड लाइन बीतने के बाद भी अब तक 92 विद्यालयों ने परीक्षा केंद्र निर्धारण का डाटा फीड नहीं कराया है, जिसके चलते विद्यालयों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को दूर स्थित परीक्षा केंद्रों पर जाना पड़ सकता है। यही नहीं साइट पर परीक्षा केंद्र निर्धारण भी बंद हो चुका है। इनमें 13 राजकीय विद्यालय हैं। आठ ऐडेड व अन्य वित्त विहीन विद्यालय शामिल हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक नंदलाल गुप्ता ने बताया कि सभी विद्यालयों को नोटिस जारी कियागया है। उन्होंने कहाकि अगर उच्चाधिकारियों द्वारा तिथि बढ़ाई गई तो राहत मिल पाएगी। दोषी प्रधानाचार्यो के खिलाफ जांच कर कार्रवाई भी की जाएगी।