लखनऊ : उत्तर प्रदेश में अनुपूरक बजट में शिक्षकों को सातवें वेतनमान के लिए 921 करोड़
प्रमुख संवाददाता ,लखनऊ, । उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्ष 2018-19 के लिए सोमवार को विधानसभा में पेश किए गए अनुपूरक बजट में उच्च शिक्षा के लिए 999.19 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इसमें से 921.53 करोड़ रुपये शिक्षकों को सातवां वेतनमान देने के लिए आवंटित किए गए हैं।
अनुपूरक बजट में प्रदेश सरकार ने विभिन्न मदों में जरूरतों को रेखांकित किया है। इसमें वेतन मद में गोरखपुर विश्वविद्यालय को 28 करोड़ रुपये, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी को 14 करोड़ रुपये एवं महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी को 5 करोड़ रुपये समेत कुल 47 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में डीएवी कॉलेज कानपुर में सेंटर आफ एक्सीलेंस की स्थापना के लिए भी 5 करोड़ रुपये देने का प्रावधान किया गया है।
राज्य विश्वविद्यालयों तथा राजकीय एवं सहायता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों में शिक्षकों एवं समकक्ष संवर्ग में सातवें केंद्रीय वेतनमान की संस्तुतियों के आधार पर यूजीसी वेतनमान का लाभ देने के लिए अनुपूरक बजट में 921.53 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' कार्यक्रम चलाने के लिए 30 लाख रुपये, नए राजकीय महाविद्यालयों की स्थापना के लिए 25 करोड़ रुपये तथा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ के लिए खरीदी गई भूमि के प्रतिकर की बढ़ी हुई धनराशि के भुगतान के लिए 36 लाख रुपये का प्रावधान अनुपूरक बजट में किया गया है।