महराजगंज : शासन ने बेसिक शिक्षा में सुधार की दिशा में निरंतर कदम उठाना जारी पहले सीखेंगे, फिर पढ़ाएंगे गुरुजी
महराजगंज: शासन ने बेसिक शिक्षा में सुधार की दिशा में निरंतर कदम उठाना जारी रखा है। कक्षावार बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ग्रेडेड लर्निग कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। कार्यक्रम के प्रथम चरण में जिला स्तरीय टीम को प्रशिक्षित किया जाएगा जो जिले की कार्ययोजना बनाएंगे। इसी प्रकार ब्लाक स्तरीय टीम के प्रशिक्षण से शिक्षकों को बच्चों के बुनियादी कौशल की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में लेवल वाइज लर्निंग की व्यवस्था के तहत कक्षा एक व दो के विद्यार्थियों को एक समूह में तथा कक्षा तीन से पांच तक के विद्यार्थियों को दूसरे समूह में रखकर शिक्षित करना है। शिक्षण कार्य में विकसित शिक्षण सामग्री का प्रयोग किया जाना है। कार्यक्रम के प्रथम चरण में चार सदस्यीय जिला स्तरीय टीम का गठन किया जाएगा। राज्य स्तर पर जिला स्तरीय टीम के सदस्यों का छह से आठ दिन का आवासीय प्रशिक्षण होगा। प्रशिक्षण से लौटने के उपरांत चार से छह सदस्यों वाले ब्लाक स्तरीय टीम का गठन किया जाएगा। ब्लाक स्तरीय टीम द्वारा कक्षा एक व दो तक के लिए एक शिक्षक तथा तीन से पांच तक के लिए दो शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
-------------------------------------------------------
टीम में यह होंगे शामिल
चार सदस्यीय जिला स्तरीय टीम में डायट संकाय के जिम्मेदार, खंड शिक्षा अधिकारी, उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक व एक सहायक अध्यापक को रखा जाएगा। इसके साथ ही चार से छह सदस्यीय ब्लाक स्तरीय टीम में एबीआरसी, एनपीआरसी, उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक को चुना जाएगा। यह शिक्षकों को निर्धारित समूह को विशेष रूप से प्रशिक्षित करने में योगदान प्रस्तुत करेंगे।
-------------------------------------------------------
शिक्षकों के लिए लाभदायक होगा कार्यक्रम: बीएसए
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने कहा कि ग्रेडेड लर्निग कैंप कार्यक्रम शिक्षकों के लिए अत्यंत लाभदायक होगा। शिक्षकों को इसका लाभ उठाना चाहिए तथा बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना चाहिए।