प्रधानाध्यापक समेत शिक्षकों का रोका गया वेतन
अंबेडकरनगर : बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा क...
अंबेडकरनगर : बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता के साथ ही सुविधा और संसाधनों संग अनुशासन का औचक निरीक्षण करने जिलाधिकारी सुरेश कुमार और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार के साथ खंड शिक्षा अधिकारियों की फौज मंगलवार को विद्यालयों में पहुंची। इस दौरान विद्यालयों में गंदगी, पंजीयन के सापेक्ष छात्रों की बेहद कम उपस्थिति और बगैर सूचना के अनुपस्थित रहे शिक्षकों की मनामनी देखने को मिली। इसपर प्रधानाध्यापक समेत शिक्षकों के वेतन भुगतान पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया गया है। डीएम ने खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से फोटो युक्त जांच कराते हुए कार्रवाई की आख्या सात दिनों में बीएसए से मांगी है।
जिलाधिकारी ने सबसे पहले अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा के लिए चयनित मॉडल स्कूल अफजलपुर में डीएम ने बच्चों से बातचीत कर पढ़ाई के बारे में पूछा। कक्षा तीन और चार के छात्रों से अंग्रेजी व ¨हदी में कविताएं सुनीं और खुश होकर बच्चों को नगद पुरस्कार भी दिया। हालांकि यहां शौचालय का दरवाजा टूटा तथा पसरी गंदगी देख डीएम भड़क गए। प्रधानाध्यापक को नगरपालिका का सहयोग लेकर इसे दुरुस्त कराने को कहा। इंडिया मार्का हैंडपंप खराब होने की दशा में देशी हैंडपंप से जलापूर्ति देख डीएम नाराज हुए। इससे इतर यहां पंजीकृत 211 छात्रों के सापेक्ष उपस्थित रे 161 छात्रों को पढ़ाने के लिए महज दो शिक्षकों की तैनाती पर असंतोष जताया। मौके पर मौजूद बीएसए को यहां दो अतिरिक्त अध्यापकों की तैनाती के लिए निर्देशित किया। उक्त विद्यालय में सभी शिक्षक उपस्थित रहे। इसके उपरांत डीएम ने ग्राम पंचायत असौवापार मोहरई की प्राथमिक विद्यालय चकिया दामोदरपुर का औचक निरीक्षण किया। यहां सभी शिक्षक उपस्थित रहे, जबकि पंजीकृत 52 छात्रों के सापेक्ष महज 15 छात्रों की उपस्थित देख डीएम नाराज हो गए। यहां तैनात प्रधानाध्यापक के वेतन भुगतान पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी। इसके साथ ही प्रधानाध्यापक को छात्रों की उपस्थिति तथा पंजीयन बढ़ाए जाने का सख्त निर्देश दिया। विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र में गंदगी देख डीएम बिफर पड़े। यहां से निकलकर प्राथमिक विद्यालय शेखपुर बसखारी का निरीक्षण डीएम ने किया तो यहां भी वहीं समस्याएं दिखीं। यहां सभी शिक्षक तो उपस्थित रहे लेकिन पंजीकृत 52 छात्रों के सापेक्ष 33 छात्र हाजिर मिले। इसके अलावा गंदगी देख खफा हुए डीएम ने यहां भी प्रधानाध्यापक के वेतन भुगतान पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी। इससे इतर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय फत्तेपुर जलालपुर का निरीक्षण करने बाद डीएम यहां सफाई समेत अन्य व्यवस्थाएं देख खुश हो गए। इस बीच वार्डेन ने सुरक्षा के ²ष्टिगत चैनल गेट लगवाने क मांग की तो डीएम ने बीएसए से तत्काल आगणन तैयार करने को कहा। डीएम ने सभी ग्राम पंचायतों के ग्राम सचिवों को विद्यालयों की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए कहा। इसमें असहयोग करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।
--------------
-बगैर सूचना के गायब रहे शिक्षक-
अंबेडकरनगर : शिक्षा क्षेत्र कटेहरी के खंड शिक्षा अधिकारी रामचंदर मौर्य ने 11 विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय दांदूपुर में प्रधानाध्यापक अजय कुमार तथा सहायक अध्यापकों में अंजू ¨सह, चंचल व रेखा देवी अनुपस्थित रहीं और सुबह आठ बजकर 10 मिनट तक विद्यालय में ताला लटकता रहा। ऐसे में प्रधानाध्यापक समेत सभी शिक्षकों को स्पष्टीकरण नोटिस जारी करते हुए वेतन भुगतान रोक दिया गया है। इसके पहले उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किए जाने पर यहां प्रधानाध्यापिका मालती विश्वकर्मा विलंब से पहुंची। जबकि सहायक अध्यापक बगैर सूचना के अनुपस्थित रहे। ऐसे में दोनों के वेतन भुगतान पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया गया है। इससे इतर प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय बंदनडीह, प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर बनेथू, प्राथमिक विद्यालय माधवपुर, प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय कुड़िया चितौना तथा प्राथमिक विद्यालय तिवारीपुर व प्राथमिक विद्यालय पियारेपुर का निरीक्षण किया। यहां सभी शिक्षक उपस्थित मिले। इससे इतर टांडा शिक्षा क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी कमल प्रकाश ¨सह ने प्राथमिक विद्यालय मखदूमनगर, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय सम्हरिया, प्राथमिक विद्यालय आसोपुर, प्राथमिक विद्यालय फरीदपुर कला, प्राथमिक विद्यालय बैरमपुर, अंग्रेजी माध्यम मॉडल स्कूल इल्तिफातगंज तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय बड्डूपुर का निरीक्षण किया। यहां सभी शिक्षक उपस्थित रहे। हालांकि छात्रों की उपस्थित कम मिलने तथा गंदगी व जलभराव पाए जाने पर प्रधनाध्यापकों को इसे दूर कराने के लिए निर्देशित किया गया।