पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर सांसद को सौंपा ज्ञापन
अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर शुक्रवार को प्राथमिक शिक्षकों ने महराजगंज के सांसद पंकज चौधरी को ज्ञापन सौंप कर पुरानी पेंशन बहाली के संबंध में समर्थन मांगा।...
महराजगंज: अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर शुक्रवार को प्राथमिक शिक्षकों ने महराजगंज के सांसद पंकज चौधरी को ज्ञापन सौंप कर पुरानी पेंशन बहाली के संबंध में समर्थन मांगा। शिक्षक संघ के राष्ट्रीय सचिव संजय मिश्र के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपने गए शिक्षकों ने कहा कि पेंशन से वंचित करने का निर्णय पूरी तरह से अव्यवहारिक है। सांसद ने शिक्षकों को भरोसा दिलाया कि उनकी मांगों से पूरी तरह से सहमत हैं । इस संबंध में केंद्रीय नेतृत्व के सामने शिक्षकों का पक्ष रखा जाएगा। सदन के पटल पर भी इस मांग को पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा। इसके पूर्व शिक्षक भवन में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए संजय मिश्र ने कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। यह शिक्षकों के लिए अस्तित्व का सवाल है। हमारे नए साथी पेंशन से वंचित हो जाएं, यह किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं है। जायज मांगों को लेकर अपनी लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बलराम निगम व संचालन जिलामंत्री अम्बरीश शुक्ल ने किया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष दिलीप विश्वकर्मा, वीरेंद्र यादव, रणंजय ¨सह, नीरज राय, शशिकेश तिवारी, राजेश धारिया, सुरेंद्र पांडेय, शैलेश पांडेय, राजेंद्र वर्मा, चंदन द्विवेदी, सुमित पटेल, दिनेश कन्नौजिया, बेचू मद्धेशिया, हिसामुद्दीन, मुकेश ¨सह, राकेश तिवारी, रामेश्वर मौर्य, आनंद पटेल, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष टीएन गोपाल , जिलामंत्री उपेंद्र पांडेय, अटेवा के अध्यक्ष राजेश जायसवाल सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।