लखनऊ : रविवार को मिलेगी दो बूंद जिंदगी की
पोलियो चक्र
-शनिवार सुबह शहीद स्मारक से सीएमओ कार्यालय तक निकलेगी पोलियो जागरूकता पदयात्रा
-रविवार दोपहर झलकारी बाई अस्पताल से अभियान का शुभारंभ करेंगी महापौर
लखनऊ । सीएमओ डॉ. नरेन्द्र अग्रवाल ने शुक्रवार को पांच अगस्त से शुरू होने वाले पोलियों के अभियान की तैयारी की बैठक की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में पोलियो बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए इस रविवार को सत्र चलाया जायेगा। इस अभियान के तहत पांच साल की उम्र तक के प्रदेश के करीब साढ़े तीन करोड़ बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह शहीद स्मारक से पोलिया अभियान की जागरूकता के लिये सुबह एक पोलियो पद यात्रा निकाली जाएगी जो सीएमओ कार्यालय पर समाप्त होगी। रविवार को दोपहर दो बजे महापौर संयुक्ता भाटिया झलकारी बाई अस्पताल से पोलियो कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगी। लखनऊ में तीन हजार से अधिक बूथ बनाए गये हैं। पांच अगस्त को प्रदेश के सभी 75 जनपदों में 110507 बूथ लगाए जाएंगे। इस बार प्रदेश में पांच वर्ष तक के तीन करोड़ 40 लाख बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस माह पांच तारीख को यह चक्र चलेगा। अगला चक्र 18 नवम्बर को चलाया जायेगा।
कब-कब जरूरी है पोलियो ड्राप
पोलियो ड्राप को ओरल पोलियो वैक्सीन भी कहते हैं। जिसकी खुराक ओपीवी जन्म के समय दी जाती है। उसके बाद 6 सप्ताह की उम्र में ओपीवी1 फिर 10 सप्ताह की उम्र में ओपीवी 2 और आखिरी डोज 14 सप्ताह की ओपीवी 3 दी जाती है।