स्वेच्छा से बंद रखीं दुकानें, जताया शोक, स्कूल कालेज भी रहे बंद
पूर्व प्रधानमंत्री न जननायक अटल बिहारी वाजपेयी के निधन को लेकर बस्ती के लोग शुक्रवार को भी शोकाकुल नजर आए...
बस्ती: पूर्व प्रधानमंत्री न जननायक अटल बिहारी वाजपेयी के निधन को लेकर बस्ती के लोग शुक्रवार को भी शोकाकुल नजर आए। व्यापारियों ने अपने अपने प्रतिष्ठान को बंद कर शोक जताया तो शहर से लेकर ग्रामीण अंचल तक शैक्षणिक संस्थानों के साथ ही सरकारी कार्यालय को डीएम के आदेश पर बंद रखा गया। ऐसे में कलेक्ट्रेट परिसर और न्याय मार्ग पर सन्नाटा पसरा रहा। गुरुवार की शाम लोकप्रिय पूर्व प्रधानमंत्री के निधन की खबर के बाद समाज का हर वर्ग दु:खी नजर आया। व्यापारी संगठन, स्वयंसेवी संस्थाओं से लेकर राजनैतिक संगठनों के लोगों को भी अटल जी का जाना खल गया। हर कोई उनकी उदारता, सहजता, सरलता, लोकप्रियता और इमानदारी की चर्चा करता नजर आया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अमरमणि पांडेय ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री के निधन से व्यापारी समाज काफी मर्माहत रहा, उसे यकीन नहीं हो रहा था कि अटल जी अब नहीं रहे। सुबह से ही अधिकतर व्यवसायी अपने अपने प्रतिष्ठान बंद कर अपने दु:ख का इजहार कर पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे थे। सभी सरकारी प्रतिष्ठान बंद रहे। कार्यालयों में ताला लगा रहा। हालांकि अनेक कर्मचारी कार्यालय बंद होने के बाद भी कार्यालयों के आस पास नजर आए। जलपान की दुकान पर बैठकर अटल जी के व्यक्तित्व व कृतित्व का अपने-अपने हिसाब से विश्लेषण करते रहे। वह उनके निधन को लेकर गमगीन नजर आए। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष रामअधार पाल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री के योगदान को देश कभी नहीं भूलेगा। वह हम सबके बीच अजर अमर रहेंगे।