इलाहाबाद : अशासकीय महाविद्यालयों में प्राचार्यो की चयन प्रक्रिया पर असमंजस बरकरार
इलाहाबाद : अशासकीय महाविद्यालयों में प्राचार्य की चयन प्रक्रिया पर उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग यानी में असमंजस बना हुआ है। अशासकीय महाविद्यालयों में चयन प्रक्रिया पर यूपी कैबिनेट में स्थिति स्पष्ट व कोई निर्देश न आने से यूपी एचईएससी में बुधवार को विचार विमर्श नहीं हो सका। वहीं विज्ञापन संख्या 46 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए प्राणि विज्ञान और रसायन विज्ञान में साक्षात्कार जारी रहे। अशासकीय महाविद्यालयों में प्राचार्य पद पर भर्ती अब लिखित परीक्षा के जरिये कराने की तैयारी है। इसके लिए यूपी एचईएससी 2014 में बनी नियमावली और शासन से इसकी स्वीकृति के आधार पर ही तैयारी रहा है। इसकी अभी तारीखें तय नहीं हैं, जबकि विज्ञान संख्या 47 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के 1150 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा भी नवंबर में होनी प्रस्तावित है। प्रदेश कैबिनेट में मंगलवार को स्ववित्त पोषित अशासकीय महाविद्यालयों में प्राचार्य भर्ती के लिए पात्रता का निर्धारण हुआ, जबकि अशासकीय महाविद्यालयों में चयन प्रक्रिया यथावत रखी गई। सचिव वंदना त्रिपाठी का कहना है कि अब आगामी बैठक में आगे की तैयारियों पर चर्चा होगी।