लखनऊ : संयुक्त संघर्ष संचालन समिति भी पुरानी पेंशन के लिये आंदोलन करेगी
हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ । संयुक्त संघर्ष संचालन समिति (एस-4) अब पुरानी पेंशन बहाली अभियान के तहत आंदोलन करेगा। यह निर्णय रविवार को लिया गया। इसकी जानकारी उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष एसपी तिवारी ने दी। यह फैसला भी लिया गया कि अटेवा से परस्पर सहयोग कर पेंशन बहाली अभियान को और अधिक धार दी जाएगी। कई कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों को संयोजक मण्डल का सदस्य नामित किया गया है। तय किया गया है कि 20 अगस्त को प्रदेश के जनपद मुख्यालयों पर धरना देकर राज्य के मुख्यमंत्री को पुरानी पेंशन बहाली पर जल्द निर्णय लिये जाने के लिये ज्ञापन भेजा जाएगा। पांच सितम्बर को मण्डल मुख्यालयों पर धरना दिया जाएगा और दो अक्तूबर को कैंडिल मार्च निकाला जाएगा। बैठक में आरके वर्मा, योगेश त्यागी, सुशील पाण्डेय, आरके निगम ने सम्बोधित किया।