मानकों में जीआइसी व मॉडल स्कूल फेल
तीन दिवसीय दौरे पर बदायूं आए नोडल अधिकारी धीरज साहू के निरीक्षण में राजकीय इंटर कॉलेज फेल हो गया।...
बदायूं : तीन दिवसीय दौरे पर बदायूं आए नोडल अधिकारी धीरज साहू के निरीक्षण में राजकीय इंटर कॉलेज और अर्सिस बर्खिन का मॉडल स्कूल फेल हो गया। जीआइसी की जीव विज्ञान की लैब में पानी भरा मिला, प्रधानाचार्य व बाबू गैरहाजिर मिले। जिला विद्यालय निरीक्षक को अपने स्तर से कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। मॉडल स्कूल में ¨लटर टपक रहा था। शौचालय चोक मिले। जीने पर ग्रिल न होने की वजह से विद्यार्थियों को खतरा बना रहता है। नोडल अधिकारी इससे भी असंतुष्ट रहे। सुबह के समय जीआइसी के निरीक्षण पर पहुंचने पर शिक्षक व कर्मचारियों के होश उड़ गए। कक्ष में जाकर शिक्षकों के पढ़ाने का तरीका देखा। जीव विज्ञान की लैब में अंदर तक जाकर देखा तो उसमें पानी भरा मिला। उपस्थिति रजिस्टर पर अनुपस्थित बाबुओं का प्रार्थना पत्र तक नहीं मिला। गंदगी व्याप्त थी। भवन का मेंटीनेंस नहीं कराया गया था। मॉडल स्कूल के ज्यादातर भवन चटख रहे थे। पानी टपक रहा था। भवन का निर्माण करा रही कंपनी से नाराजगी जाहिर की। बताया कि इस भवन में बच्चों के लिए हर तरफ खतरा है। इससे पहले भी ¨लटर गिरने से कंपनी पर एफआइआर कराई जा चुकी है।