गड्ढे में गिरी स्कूली बस, बृजमनगंज क्षेत्र के दर्जनों छात्र घायल
बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बेलसर से बच्चों को स्कूल ले जा रही मिनी बस सिद्धार्थनगर जिले के उस्का बाजार थाना क्षेत्र के खैरा ग्राम सभा ऊंटापार में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित गड्ढे में गिर गई। इस दुर्घटना में लगभग 35 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, इनमें से दो दर्जन बच्चे महराजगंज जिले के बृजमनगंज क्षेत्र के रहने वाले हैं।...
महराजगंज: बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बेलसर से बच्चों को स्कूल ले जा रही मिनी बस सिद्धार्थनगर जिले के उस्का बाजार थाना क्षेत्र के खैरा ग्राम सभा ऊंटापार में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित गड्ढे में गिर गई। इस दुर्घटना में लगभग 35 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, इनमें से दो दर्जन बच्चे महराजगंज जिले के बृजमनगंज क्षेत्र के रहने वाले हैं। सभी घायलों का इलाज उस्का बाजार और जिला अस्पताल सिद्धार्थनगर में चल रहा है। मंगलवार की सुबह लगभग आठ बजे बेलसर ग्राम सभा के दर्जनों बच्चे प्रतिदिन की भांति ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल उसका बाजार सिद्धार्थनगर के बस से पढ़ने के लिए स्कूल जा रहे थे। जैसे ही स्कूल बस उस्का थाना क्षेत्र के टोला खैरा ग्राम सभा उंटापार के पास पहुंची कि अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित पानी के गड्ढे में गिर गई। बस के गड्ढे में गिरते ही हाहाकार मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बस में फंसे सभी बच्चों को किसी तरह से बाहर निकाला। इस दुर्घटना में 35 से ज्यादा बच्चे घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उसका बाजार में चल रहा है।
--------
यह हुए हैं घायल:
बस गड्ढे में गिरने से रुचि पांडेय उम्र 11, अमित पांडेय उम्र पांच, सुमित पांडेय उम्र चार, मनीषा साहनी उम्र सात, शक्ति उम्र आठ, नीरज उम्र 12, अनमोल उम्र 13, रंजना यादव उम्र 16, कविता यादव उम्र 16, पुष्पा चौधरी उम्र 17, शिवम उम्र 5, सत्यम उम्र सात, नेहा साहनी उम्र 10,नितिन उम्र सात, पूजा चौधरी उम्र 16 व सविता उम्र 12 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए।