मानदेय न मिलने से मदरसा शिक्षक बेहाल
महराजगंज: केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आधुनिकीकरण शिक्षा के अंतर्गत मदरसों में आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अध्यापक नियुक्त किये गए थे , लेकिन 30 माह से मानदेय न मिलने के कारण ये शिक्षक भुखमरी के कगार पर हैं । बताते चलें कि मदरसों के बच्चों को आधुनिक शिक्षा देने के लिए मदरसा शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा मान्यता प्राप्त प्रत्येक मदरसों में मदरसा प्रबन्ध समिति के प्रस्ताव पर सरकार द्वारा तीन शिक्षकों की नियुक्ति की गई थी। इससे छात्रों को जहां आधुनिक शिक्षा मिली, वहीं हजारों युवाओं को रोजगार भी मिला, लेकिन मौजूदा समय में यह योजना दम तोड़ती नजर आ रही है। शिक्षक आंनद जायसवाल,नूर आलम,मकसूद अहमद,जावेद अख्तर,मुबारक अली,इम्तियाज अहमद,शमशुद्दीन अहमद सहित अन्य शिक्षकों ने बताया कि पिछले 30 माह से ज्यादा समय से वेतन न मिलने की वजह से उनका पूरा परिवार भुखमरी के कगार पर है। प्रदेश भर के मदरसा शिक्षकों ने अपने मांगों को लेकर उच्चाधिकारियों सहित मुख्यमंत्री से मिलकर अपने दुर्दशा का बयान कर चुके हैं, लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नही हो पाई है।