रिटायरमेंट के बाद पेंशन चलाएगी जीवन की गाड़ी
पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर एकजुट हुए विभिन्न संगठनों ने मालवीय अध्यापक गृह पर धरना दिया।...
बदायूं : पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर एकजुट हुए विभिन्न संगठनों ने मालवीय अध्यापक आवास गृह पर धरना-प्रदर्शन किया। जिले भर के हजारों शिक्षक-कर्मचारियों ने सामूहिक अवकाश लेकर प्रतिभाग किया। वक्ताओं ने एनपीएस से नुकसान और पुरानी पेंशन के फायदों के बारे में बताया। विभिन्न मार्ग से रैली निकालकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा।
मंच के संयोजक व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष इंजीनियर एके मिश्रा ने कहा कि जब राजनेताओं को तीन-तीन पदों की पेंशन दी जा सकती है। तो कर्मचारियों को भी पेंशन देनी होगी। इस अन्याय को नहीं सहा जाएगा। परिषद की मंत्री सरोज यादव ने कहा कि सरकार को हर हाल में पुरानी पेंशन बहाली करनी होगी। माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष देशराज ¨सह, मंत्री राजीव राज, परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरव यादव ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली सिर्फ एक मांग नहीं है, बल्कि सेवानिवृत्ति के बाद शिक्षक, कर्मचारियों की सामाजिक सुरक्षा का मुद्दा है। जो किसी भी सरकार व नियोक्ता की जिम्मेदारी है। पुरानी पेंशन बहाली तक आंदोलन को चलाया जाएगा। पीडब्ल्यूडी में कार्यरत र¨वद्र मोहन सक्सेना ने शायरी के माध्यम से भीड़ को बांधे रखा। शिक्षक संघ के जगत ब्लॉक के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि पुरानी पेंशन सेवानिवृत्ति के बाद शिक्षक, कर्मचारियों का सहारा होती है। जिसके माध्यम से जीवनयापन करता है। सरकार ने बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन को छीन लिया है। लोग पसीने में तर होने के बाद भी पानी पीकर धरने पर डटे रहे। मंच के अध्यक्ष चंद्रकेश ने सभी का आभार जताया। विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों में प्रेमप्रकाश, मदर मुरारी गुप्ता, शैलेंद्र ¨सह, दामोदर ¨सह, सलमान खान, संतोष शर्मा, सतेंद्र शाक्य, भोजराज ¨सह, कृपाल ¨सह, राजेश सक्सेना आदि ने मंच को संबोधित किया। आरएन मौर्य, सीमा यादव, हरीश, उदयवीर ¨सह, अनुराग यादव, अनिल यादव, अर¨वद दीक्षित, मानवेंद्र राठौर, सुशील चौधरी, रजनीश आदि उपस्थित रहे।