शिक्षकों को दी कृमि दिवस की जानकारी
धीना। ब्लॉक संसाधन केंद्र बरहनी पर शनिवार को बीईओ बरहनी राकेश सिंह के अध्यक्षता में बैठक हुआ। इसमें राष्ट्रीय कृमि दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। शिक्षकों को योजनाओ को सफल बनवाने के लिए ईमानदारी पूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया गया।
बीईओ बरहनी राकेश सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय कृमि दिवस 10 अगस्त को मनाया जा रहा है। इस दिन शिक्षक एक से 19 वर्ष के लड़के व लड़कियों को एल्बेंडाजोल की दवा का वितरित करेंगे। ग्राम प्रधानों की मदद से शिक्षक गांवों में एक से 19 वर्ष के सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाए जाने के लिए जागृति अभियान चलाए। स्वास्थ्य विभाग के जिला समन्वयक सौरभ सिंह ने कहा कि सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में एक से 19 साल के बच्चों को कृमि नाशक दवा खिलाई जाएगी। इस मौके पर रामजी प्रसाद, सुरेश सिंह, डॉ. संजय सिंह, गोपाल प्रसाद खरवार, जितेंद्र प्रजापति, अच्युतानंद त्रिपाठी, अनिल सिंह, बलराम पाठक, कृष्णकांत केशरी, कमलेश राय, गिरीशचन्द्र आदि शिक्षक मौजूद रहे।