नई दिशा ऐप में होगी परिषदीय स्कूलों की गतिविधि
बस्ती : बेसिक शिक्षा विभाग अब नई दिशा ऐप के जरिए परिषदीय स्कूलों की गतिविधियों पर नजर रखेगा। इस ऐप को जिले स्तर पर लांच करने की तैयारी शुरू हो गई है। विभाग अधिकारी, कर्मचारी और सभी शिक्षक इस ऐप से सीधे जुड़ेंगे। गुरुजी के मोबाइल में यह ऐप डाउनलोड रहेगा। इसमें विद्यालय से संबंधित सभी विवरण दर्ज होंगे। यहां तक कि अवकाश लेने के लिए भी ऐप में आवेदन करना होगा। विद्यालयवार नामांकन की स्थिति, शिक्षकों की तैनाती, बच्चों और शिक्षकों की उपस्थिति का ब्योरा, भवन की स्थिति, मध्याह्न भोजन समेत सभी स्कूल में संचालित सभी योजनाओं का विवरण अब नई दिशा ऐप में मिलेगा। इससे अनुरक्षण का कार्य मोबाइल के जरिए भी किया जा सकता है। अधिकारी अपने मोबाइल में ही ऐप के जरिए स्कूलों की हकीकत जान सकेंगे। दरअसल यह व्यवस्था सबसे पहले रायबरेली जनपद में आइएएस संजय कुमार खत्री की पहल पर यह ऐप परिषदीय विद्यालयों के लिए अपनाई गई। इससे शिक्षा की गुणवत्ता में काफी सुधार दिखा। धीरे-धीरे पठन-पाठन और योजनाओं का संचालन सुव्यवस्थित हुआ। केंद्रीयकृत अवकाश प्रबंधन, गतिविधि आधारित, उत्कृष्ट शिक्षक, उत्कृष्ट विद्यालय फलक पर आने लगे। इससे सरकारी शिक्षा व्यवस्था से जुड़े जिम्मेदारों में प्रतिस्पर्धा भी बढ़ी। इस ऐप की सफलता देखकर विभाग ने इसे अपना लिया है। पूर्वांचल के बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, देवरिया, महराजगंज, गोरखपुर जनपद में यह व्यवस्था लागू करने के लिए विभाग मुख्यालय ने जिला बेसिक अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। बस्ती में यह ऐप लांच करने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। 2386 परिषदीय विद्यालय इस ऐप पर पूर्ण विवरण के साथ दर्ज होंगे।
-----------------------
ऐप से जुड़ेंगे शिक्षक और अधिकारी
जिला बेसिक अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि नई दिशा ऐप अनुश्रवण के कार्य को आसान करेगा। यह कारगर ऐप है। इसके जरिए शिक्षकों को अवकाश, छात्र उपस्थिति आदि का विवरण कभी भी मिल सकेगा। सभी का इससे जुड़ना अनिवार्य रहेगा।