फटी पुरानी किताबों से पढ़ रहे नौनिहाल
बाराबंकी : ब्लॉक के परिषदीय स्कूलों के विद्यार्थियों को अब किताबें नहीं नसीब हुई हैं। स्कूलों में आने वाले नौनिहाल फटी पुरानी किताबें पढ़ रहे हैं। ब्लॉक के 234 विद्यालयों में किताबों का टोटा है। ब्लॉक की 103 ग्राम पंचायत वाले ब्लाक सूरतगंज में प्राथमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय की कुल संख्या दो सौ चौतीस है। जिसमें 29 हजार बच्चे पंजीकृत हैं। जिसमें किताबों का टोटा अभी भी बना है।
निजी स्कूलों में तीस फीसद हो चुकी पढ़ाई : ब्लाक के दर्जनों निजी विद्यालयों में एक अप्रैल से नया शैक्षिक सत्र शुरू हो गया। पहले दिन से ही विद्यार्थी कॉपी किताब के साथ स्कूल जाने लगे थे। कक्षाओं में पढ़ाई होने लगी। अप्रैल के बाद से पहला मासिक टेस्ट भी हो गया। गर्मी की छुट्टी समाप्त होने के बाद दोबारा कक्षाएं शुरू हुई। स्कूलों में अब तक तीस फीसद पाठ्यक्रम पढ़ा भी दिए गए। दूसरे मासिक टेस्ट की तैयारी पुरानी व अधूरी किताबों से हो रही है।
भेजा है मांग पत्र : खंड शिक्षा अधिकारी उदयमणि पटेल बताते हैं कि ब्लाक के 234 स्कूलों में लगभग 29 हजार बच्चे पढ़ रहे हैं। जिनकी किताबों का मांग पत्र भेज दिया गया है। कुछ कक्षाओं की किताबें मिली थी। जिन्हें वितरित करवा दिया गया है।