मदरसे की मान्यता पर चला रहे अंग्रेजी मीडियम स्कूल
जासं, रायबरेली : मदरसा की मान्यता लेकर कक्षा आठ तक का अंग्रेजी मीडियम का स्कूल संचालन करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में डीएम के निर्देश पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने शनिवार को बाल्हेमऊ स्थित मदरसा अब्दुल गनी पब्लिक स्कूल के खिलाफ जांच की। इस दौरान मौजूद शिक्षक-शिक्षिकाओं से पढ़ाई के बारे में जानकारी ली गई। इस दौरान एजी कान्वेंट का बोर्ड भी लगा मिला।
लालगंज तहसील क्षेत्र के बाल्हेमऊ में मदरसे की मान्यता लेकर आठवीं तक की कक्षाएं चलाए जाने की शिकायत डीएम से की गई थी। इसमें अभिभावकों को गुमराह करने का आरोप भी लगाया गया था। इस शिकायत पर डलमऊ खंड शिक्षा अधिकारी ने भी जांच की। इसमें शिकायत सही मिलने पर कक्षाओं को बंद कराकर नजदीकी सरकारी विद्यालय में दाखिला कराने का दावा किया। वहीं, प्रकरण में डीएम के निर्देश पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुनीता देवी दोपहर में मदरसा पहुंचीं। यहां पर मौजूद शिक्षक-शिक्षिकाओं के बयान दर्ज किए। इस दौरान एजी कान्वेंट स्कूल का बोर्ड लगा मिला। अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि मौके पर कोई भी छात्र कक्षा छह से आठ तक का नहीं मिला। कक्षा एक से पांच तक उर्दू के साथ अंग्रेजी, गणित, ¨हदी, विज्ञान समेत अन्य विषयों के शिक्षक मौजूद मिले। मैनेजर ने मान्यता संबंधी फाइल जिला बेसिक कार्यालय में जमा करने की जानकारी दी। इसकी जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपी जाएगी।