कस्तूरबा विद्यालय के जर्जर भवन की छत ढही
अमेठी : विकास खंड में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में सोमवार सुबह आठ बजे क...
अमेठी : विकास खंड में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में सोमवार सुबह आठ बजे के करीब बरसात के चलते वर्षो से खड़े जर्जर भवन का पिछला हिस्सा ढह गया। हालांकि, हादसे में किसी के चोटिल होने की जानकारी नहीं मिली है।
सोमवार सुबह छात्राएं हैंडपंप पर पानी पी रही थीं कि अचानक जर्जर भवन का पश्चिमी भाग भरभराकर गिर पड़ा। हालांकि, हादसे में कोई भी चोटिल नहीं हुआ। सभी बाल-बाल बच गए। विद्यालय की वार्डेन सुनीता गौड़ ने बताया कि भवन काफी पुराना है और जर्जर हालत में था। बरसात के चलते भवन की छत गिर गई। उन्होंने बताया कि हादसे के वक्त कोई भी छात्रा वहां नहीं थी, जिससे कोई चोटिल नहीं हुआ है।