महराजगंज : मनमानी के विरोध में सड़क पर प्रदर्शन करेंगे शिक्षक
एससी/एसटी बेसिक टीचर्स एसोसिएशन ने बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न के विरोध में मंगलवार को भी बीएसए कार्यालय गेट पर धरना जारी रखा। वक्ताओं ने कहा कि विभाग द्वारा दिखाई जा रही मनमानी के विरोध में दलित शिक्षक सड़क पर प्रदर्शन करेंगे।...
महराजगंज: एससी/एसटी बेसिक टीचर्स एसोसिएशन ने बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न के विरोध में मंगलवार को भी बीएसए कार्यालय गेट पर धरना जारी रखा। वक्ताओं ने कहा कि विभाग द्वारा दिखाई जा रही मनमानी के विरोध में दलित शिक्षक सड़क पर प्रदर्शन करेंगे। अविलंब मांग पूरी न होने पर आंदोलन को गति देने का कार्य किया जाएगा। जिलाध्यक्ष रामदुलारे ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा निरंतर दलित शिक्षकों का उत्पीड़न जारी है। शिक्षक अपनी जायज मांगों को लेकर लंबे समय से बीएसए कार्यालय पर विरोध जता रहे हैं लेकिन जिम्मेदार समस्याओं को दूर करने की बजाए मौन साधे हुए हैं। विजेंद्र कुमार कन्नौजिया ने कहा कि यदि बीएसए ने समय रहते समस्याओं का निराकरण नहीं किया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। महामंत्री अनिल कुमार ने कहा कि दो वेतनवृद्धि कम कर विभाग दलित शिक्षकों का उत्पीड़न कर रहा है। धरने को रामचंद्र कन्नौजिया, हरेराम गौतम, नर्वदाचंद व गामा प्रसाद ने भी संबोधित किया। इस दौरान बैजनाथ प्रसाद, कृष्णदेव, विनोद कुमार, अवधेश वेदकर, विश्वम्भर प्रसाद, गणेश प्रसाद, मुन्नालाल, देशबंधु, संतोष, जैनेंद्र कुमार, अनिरुद्ध कुमार, नीलम, शैलेष, लक्ष्मी प्रसाद आदि शिक्षक मौजूद रहे।