फैजाबाद : आकस्मिक अवकाश लिए शिक्षक को स्कूल जांच में निरीक्षण कर्ता द्वारा शिक्षक की अनुपस्थिति की झूठी रिपोर्ट देना पड़ा मँहगा
मसौधा(फैजाबाद) : सोमवार सुबह जिलाधिकारी डॉ. अनिल कुमार पाठक के दिशा-निर्देश पर शिक्षा...
मसौधा(फैजाबाद) : सोमवार सुबह जिलाधिकारी डॉ. अनिल कुमार पाठक के दिशा-निर्देश पर शिक्षा क्षेत्र तारुन के सभी प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों की चे¨कग का आदेश दिया गया था, लेकिन पूर्व माध्यमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय गौराडिहवा मौके पर जाकर चेक करने के बजाय नहर विभाग के जेई कल्पनाथ ने फोन पर अध्यापक से सूचना ली। अवकाश पर रहे अध्यापक को अनुपस्थित दिखाकर रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी। रिपोर्ट मिलने के बाद अनुपस्थित किए गए अध्यापक का एक दिन का वेतन काटने का आदेश जिलाधिकारी ने जारी कर दिया। वेतन काटने की सूचना मिलते ही मामला गंभीर पकड़ लिया। इसकी शिकायत विद्यालय में मौजूद रहे सहायक अध्यापक डीएन द्विवेदी ने फोन से अवगत कराया तो मंगलवार सुबह साढ़े नौ बजे जिलाधिकारी डॉ. अनिल कुमार नामित जांच अधिकारी को लेकर विद्यालय पहुंच गए। उपस्थित बच्चों से पूछताछ करने पर बच्चों ने बताया कि अधिकारी सोमवार को नहीं मंगलवार सुबह जरूर आए थे और बोल गए कि जिलाधिकारी के पूछने पर सोमवार को आने की बात बोलना। बच्चों के इस बयान को सुनकर जिलाधिकारी दंग रह गए तथा अधिकारी के झूठ बोलने पर नाराजगी व्यक्त की। इसके बाद स्कूल में बने एमडीएम की जांच की।