खेल प्रतियोगिता के लिए शिक्षकों से वसूली का फरमान!
किछौछा (अंबेडकरनगर) : शिक्षा क्षेत्र बसखारी के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्रो...
किछौछा (अंबेडकरनगर) : शिक्षा क्षेत्र बसखारी के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्रों की खेल प्रतियोगिता संपन्न कराने के लिए एनपीआरसी बसखारी द्वारा अवैध वसूली के लिए फरमान जारी किया गया है। इसमें प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रति अध्यापकों से 250 रुपये एवं शिक्षामित्र एवं अनुदेशकों से 50 रुपये का शुल्क वसूली करने का निर्देश संबंधित प्रधानाध्यापक को दिया गया है। 16 अगस्त को एनपीआरसी की हुई बैठक में एनपीआरसी बाबूराम द्वारा जारी एजेंडे में लिखित रूप से प्रति अध्यापक 250 रुपये शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों से 50 रुपये वसूले जाने का मामला प्रकाश में आया है। इसको लेकर अध्यापक एवं शिक्षामित्रों में आक्रोश है। खंड शिक्षा अधिकारी चंद्र भूषण पांडेय ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। यदि ऐसा एजेंडा जारी हुआ है तो संबंधित एनपीआरसी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एनपीआरसी इस मामले में कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं।